पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद में स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट शुरू



हरिद्वार, 21 नवंबर (हि.स.)। जनपद में एसएसपी का पदभार ग्रहण करने के बाद से ही एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल कानून व्यवस्था के साथ पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों की शिक्षा के उच्चीकरण की विशेष ध्यानरत हैं।

इसके क्रम में आज एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल व सीओ सदर स्वप्निल मुयाल की उपस्थिति में स्मार्ट क्लासेज का उद्घाटन किया।

वी एंड गार्ड इंडस्ट्रीज लि. भगवानपुर के सहयोग से स्थापित की जा रही स्मार्ट क्लासेज के माध्यम से पुलिस माडर्न स्कूल रोशनाबाद में पढ़ रहे पुलिस परिवार के बच्चों एवं अन्य छात्र-छात्राओं को उच्च तकनीकी विशेषताओं के साथ शिक्षा सुविधाएं प्राप्त हो पाएंगी।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान वी-गार्ड इंडस्ट्री के जीएम, प्लांट हेड विनय कुमार पांडे, डीजीएम, प्लांट हेड नीरज वाजपेयी, एचआर, कम्प्लाइंस अनुराग श्रीवास्तव, डिप्टी मैनेजर अभिषेक कुमार तथा पीएमएस की प्रधानाचार्या ममता तोमर भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story