विज्ञान महोत्सव का आयोजन, विज्ञान नाटक में शिक्षा राज इंटर कॉलेज रहा प्रथम

WhatsApp Channel Join Now




विज्ञान प्रदर्शनी से विज्ञान के प्रति छात्रों में जिज्ञासा बढ़ती है: खंड शिक्षा अधिकारी

हरिद्वार, 19 अक्टूबर (हि.स.)। सुल्तानपुर नगर पंचायत में स्थित शिक्षाराज इंटर कालेज में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। विज्ञान महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी विनोद कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शानू भट्ट व वंदना गुंसाई ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान शिक्षाराज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक शर्मा ने विद्यालय की ओर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा और जिला अध्यक्ष राजेश सैनी को स्मृति चिह्न व बैच अलंकृत कर सम्मानित किया। विज्ञान महोत्सव में ब्लॉक के जूनियर से लेकर इंटर तक के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गई।

मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में जिस प्रकार से छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी लगाई है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है। इस प्रदर्शनी से छात्र-छात्राओं का बौद्धिक विकास होगा।

इस मौके पर शिक्षा राज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर दीपक शर्मा ने सभी अतिथिगण व छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि विज्ञान महोत्सव का विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम का आयाेजन करने का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ना है, जिससे हम सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान नाटक का प्रदर्शन किया गया है, वह बहुत ही सराहनीय है। विज्ञान नाटक में शिक्षा राज इंटर कॉलेज प्रथम स्थान पर रहा है, यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है।

इस अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी नीरज राम पार्की ने बताया कि इस ब्लाक स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव में ब्लॉक के 12 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें शिक्षा राज इंटर कॉलेज का प्रथम स्थान रहा है। इस मौके पर सभी विद्यालयों के प्रतिभागी छात्र छात्राएं व अध्यापक मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story