आचार्यकुलम् के दीक्षारोहण संस्कार कार्यक्रम में हुआ 10 कुण्डीय यज्ञ
हरिद्वार, 25 जनवरी (हि.स.)। स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के स्थापित आवासीय विद्यालय आचार्यकुलम् में सत्र 2022-23 की कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के दीक्षारोहण का उत्सव वैदिक रीति से हुआ।
इस अवसर पर आचार्यकुलम् शिक्षण संस्थान में 10 कुण्डीय विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण की उपस्थिति में सत्र 2022-23 की कक्षा 12वीं के 45 बालकों व 27 बालिकाओं सहित कुल 72 विद्यार्थियों का दीक्षारोहण वैदिक रीति से सम्पन्न हुआ।
मंत्रेच्चार के मध्य स्वामी रामदेव ने प्रत्येक क्रियाविधि की सरल व्याख्या की तथा सभी विद्यार्थियों ने अपने दीपों को प्रज्जवलित कर दीक्षारोहण की प्रतिज्ञा ली। साथ ही आचार्यकुलम् से प्राप्त शिक्षा व संस्कारों को सर्वत्र प्रसारित करने का संकल्प व्यक्त किया। स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण ने सभी विद्यार्थियों को अपने प्रतीक चिन्ह भेंट किए और सुमनवृष्टि कर शुभाशीष प्रदान किया। स्वामी रामदेव ने कहा कि आचार्यकुलम विश्व का एकमात्र शिक्षण संस्थान है जहां योग व अध्यात्म से प्राप्त संस्कारों सेे विद्यार्थी का नित्य शिखारोहण होता है।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि दीक्षारोहण का पावन उत्सव सकारात्मक व पुरुषार्थ का संवाहक है। उन्होंने कहा कि दीक्षा प्राप्त विद्यार्थियों को योग व यज्ञ के अनुशासन का सदैव पालन करना चाहिए।
आचार्यकुलम् प्रबंधन की उपाध्यक्षा डॉ. ऋतम्भरा शास्त्री व प्राचार्या श्रीमति आराधना कौल ने भी विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं हेतु शुभकामनाएं व शुभाशीष प्रदान किए।
इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय की कुलानुशासिका व डीन साध्वी देवप्रिया, क्रय समिति अध्यक्षा अंशुल, संप्रेषण विभागाध्यक्षा पारूल, पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति डॉ. महावीर अग्रवाल, भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष एनपी सिंह, भारत स्वाभिमान के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थदेव एवं भाई राकेश, आचार्य रजनीश सहित सभी आचार्य, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।