देसंविवि और गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के बीच हुआ समझौता

WhatsApp Channel Join Now

हरिद्वार, 29 अक्टूबर (हि.स.)। हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय ने राजस्थान के बांसवाड़ा स्थित गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय (जीजीटीयू) के साथ शैक्षणिक समझौता पर हस्ताक्षर किया है। यह समझौता विज्ञान, प्रौद्योगिकी और शैक्षिक नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की किया गया है, जो स्वास्थ्य, चिकित्सा, कृषि, जैव विविधता संरक्षण और समाज कल्याण से संबंधित अन्य क्षेत्रों पर केंद्रित है। इसके अंतर्गत विभिन्न सेमिनार, कार्यशालाएं और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य बौद्धिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना और सामुदायिक कल्याण में योगदान देना है। यह साझेदारी अकादमिक नवाचार को एक नई दिशा देगी, जिसका लाभ विद्यार्थियों, शिक्षकों और व्यापक समाज को मिलेगा।

इस अनुबंध में देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या एवं जीजीटीयू के कुलसचिव राजेश जोशी ने हस्ताक्षर किया। यह समझौता तीन वर्षों के लिए मान्य होगा, जिसे आपसी सहमति से आगे बढ़ाया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story