राज्य स्तरीय एचआईवी क्विज प्रतियोगिता में हरिद्वार जनपद प्रथम

राज्य स्तरीय एचआईवी क्विज प्रतियोगिता में हरिद्वार जनपद प्रथम
WhatsApp Channel Join Now


राज्य स्तरीय एचआईवी क्विज प्रतियोगिता में हरिद्वार जनपद प्रथम


हरिद्वार, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं भारतीय रेडक्रॉस समिति के संयुक्त तत्वाधान में एच.आई .वी./एड्स नियंत्रण एवं जागरूकता विषय पर राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में हरिद्वार जनपद को प्रथम अल्मोड़ा को द्वितीय और चंपावत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। देहरादून में हुई प्रतियोगिता का शुभारम्भ कर्नल डाॅ. आलोक गुप्ता, यूसेक्स निदेशक डॉ. अजय कुमार एवं भारतीय रेडक्रॉस समिति के सचिव डॉ नरेश चौधरी ने दीप प्रवज्जलित कर किया।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी जनपदों की टीम ने प्रतिभाग किया। क्विज एवं अन्य स्वास्थ्य सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तर प्रतिभागिता में श्रीराम विद्यामन्दिर हरिद्वार से कु0 शुभिका , अर्पित एवं नवीन कुमार ने अधिकतम अंक प्राप्त कर हरिद्वार जनपद को प्रथम स्थान दिलाया। द्वितीय स्थान अल्मोड़ा जनपद से उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज की टीम से कु. दीपिका एवं कु. दिव्यांशी पाठक ने प्राप्त किया। एवं तृतीय स्थान जनपद चम्पावत से आयुष शर्मा एवं नवल जोशी को मिला।

विजेता टीमों को पुरस्कार के रूप में प्रथम स्थान के लिए रुपये 15000/, द्वितीय स्थान को रुपये 10000/, तृतीय स्थान को रुपये 5000/ और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। हरिद्वार की टीम के प्रतिभागियों को आगामी माह में रीजनल क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। रीजनल प्रतियोगिता में नौ 9 राज्यों की टीम के छात्र -छात्रा प्रतिभाग करेंगे।

कर्नल डॉ आलोक गुप्ता, यूसेक्स निदेशक डॉ अजय कुमार एवं भारतीय रेडक्रॉस के महासचिव अशोक कुमार गोसाई, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री, हरिद्वार जनपद सचिव डॉ नरेश चौधरी, उपसचिव हरीश शर्मा आदि ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story