हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने किया परिवार मिलन कार्यक्रम

हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने किया परिवार मिलन कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने किया परिवार मिलन कार्यक्रम


हरिद्वार, 10 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में भेल सेक्टर-2 स्थित गुरु नानक एकेडमी में पारिवारिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान आर्ट प्रतियोगिता, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता, तम्बोला, महिला एवं बच्चों की खेल प्रतियोगिताएं, स्वास्थ्य जांच शिविर और जादूगर शो का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मेधावी बच्चों को सम्मानित करने के साथ नई कार्यकारिणी का स्वागत किया गया।

हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा एवं महामंत्री संदीप वैष्णव ने कहा कि एसोसिएशन डिस्ट्रीब्यूटर्स के हितों के संरक्षण के अपने दायित्व को निभाने के साथ समाज के प्रति भी योगदान कर रही है। एसोसिएशन की और से प्रतिवर्ष पारिवारिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी परिवार आपस में मिलते है, जिससे आपस में स्नेह का वातावरण बनता है।

अध्यक्ष भटेजा ने कहा कि संगठित होकर व्यापारियों की समस्याओं का निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा उपभोक्ताओं का विशेष ध्यान रखते उत्पाद की शुद्धता पर व्यापारियों का फोकस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी व्यापारी एवं समाज हित में अपना योगदान करने के लिए तत्पर है। कोषाध्यक्ष सुनील अरोड़ा ने सभी का आभार जताया।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story