अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है मां भगवती की आराधनाः रोहित गिरी

WhatsApp Channel Join Now

हरिद्वार, 6 अक्टूबर (हि.स.)। नवरात्र के चौथे दिन नील पर्वत स्थित सिद्धस्थल मां चंडी देवी मंदिर के प्रांगण में मौजूद श्रद्धालु भक्तों को मां की महिमा बताते हुए महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्र सभी श्रद्धालु भक्तों को सुख, समृद्धि प्रदान करता है। मां भगवती की आराधना साधक के सभी कष्टों का निवारण कर जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है। संपूर्ण नवरात्र, जो व्यक्ति मां की शरण में आ जाता है उसे युगों युगों का पुण्य फल प्राप्त होता है।

मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि मां चंडी देवी मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालु भक्तों के मनोरथ माता पूर्ण करती हैं। मां की आराधना करने से व्यक्ति के मन से भय के दूर हाेते हैं। माता शांति, समृद्धि और धर्म पर आघात करने वाली आसुरी शक्तियों का विनाश करती हैं। रावण पर विजय प्राप्त करने के लिए प्रभु श्रीराम ने भी शक्ति की उपासना की थी। इसलिए हम सभी को अपने जीवन को भवसागर से पार लगाने के लिए शक्ति स्वरूपा मां भगवती की उपासना अवश्य करनी चाहिए। मां भगवती अमोघ फलदायिनी है।

इस अवसर पर पंडित पंकज रतूड़ी, पंडित राजेश कुकशाल, पंडित अमित बेलवाल, पंडित ओमप्रकाश देशवाल शास्त्री, पंडित मनमोहन कंडवाल, पंडित नवल किशोर, पंडित रोहित डबराल, पंडित राजकुमार मिश्रा, धर्मेन्द्र बिष्ट, संदीप नेगी, विकास बिष्ट, सोनू कुमार, विजय मोहन, सुनील कश्यप, विशाल कश्यप, मोहित राठौर, सुनील तोमर, मनोज डोभाल, अवनीश त्रिपाठी, त्रिलोक शर्मा मौजूद रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story