जगत की अधिष्ठात्री मां चंडी देवी करती है सभी का कल्याणः रोहित गिरी

WhatsApp Channel Join Now


-चंडी चौदस पर मां चंडी देवी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

हरिद्वार, 16 अक्टूबर (हि.स.)। चंडी चौदस के अवसर पर मां चंडी देवी के दर्शनों को मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। चंडी देवी मंदिर को विभिन्न प्रजाति के दुर्लभ फूलों से भव्य रूप से सजाया गया।

इस अवसर पर मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित गिरी महाराज ने मंदिर प्रांगण में श्रद्धालु भक्तों को मां की महिमा बताते हुए कहा कि नवरात्रों में मां के नौ स्वरूप मां भगवती चंडी देवी से मिलने आती हैं। चंडी चौदस पर विशेष पूजा-अर्चना के बाद सभी देवियां जगत कल्याण के लिए अपने स्थान लौट जाती हैं। माँ चंडी देवी के मंदिर में नियमित रूप से पूजा पाठ और व्रत का पालन करने वाले साधकों की माँ चंडी देवी सभी मनोकामना पूरी करती हैं।

उन्हाेंने कहा कि जगत की अधिष्ठात्री देवी मां चंडी देवी की शरण में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु भक्त का कल्याण अवश्य ही निश्चित है। मानव जाति के कल्याण के लिए अवतरित हुई मां दुर्गा की शक्ति अपरंपार है। मां चंडी देवी का अलौकिक प्रताप आसुरी शक्तियों से श्रद्धालु भक्तों की रक्षा करता है। देवभूमि उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालु भक्तों को अपने जीवन को भवसागर से पार लगाने के लिए मां के दर्शन अवश्य करने चाहिए। अपनी शरण में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु भक्त का संरक्षण कर मां सुख, समृद्धि, यश, वैभव प्रदान करती हैं।

इस अवसर पर पंडित पंकज रतूड़ी, पंडित राजेश कुकशाल, पंडित अमित बेलवाल, पंडित ओमप्रकाश देशवाल शास्त्री, पंडित मनमोहन कंडवाल, पंडित नवल किशोर, पंडित रोहित डबराल, पंडित राजकुमार मिश्रा, धर्मेन्द्र बिष्ट, संदीप नेगी, विकास बिष्ट, सोनू कुमार, विजय मोहन, सुनील कश्यप, विशाल कश्यप, मोहित राठौर, सुनील तोमर, मनोज डोभाल, अवनीश त्रिपाठी, त्रिलोक शर्मा मौजूद रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story