मां भगवती की आराधना से प्राप्त होता है सभी देवी देवताओं का आशीषः रोहित गिरी
हरिद्वार, 9 अक्टूबर (हि.स.)। शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि पर नील पर्वत स्थित सिद्धस्थल मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित गिरी महाराज के तत्वावधान में ग्यारह ब्राह्मणों द्वारा हवन कर विश्व कल्याण की कामना की गई। इस दौरान महंत रोहित गिरी महाराज ने मंदिर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालु भक्तों को मां की महिमा से अवगत कराते हुए कहा कि मां भगवती की कृपा से साधक को धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष के फल की प्राप्ति होती है। वह अलौकिक तेज से अलंकृत होकर हर प्रकार के भय, शोक एवं संतापों से मुक्त हाे खुशहाल जीवन व्यतीत करता है। मां की शरण में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु भक्त का उद्धार निश्चित है।
महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि जगत जननी मां भगवती की आराधना से भक्तों को सभी देवी देवताओं का आशीष प्राप्त होता है। मां चंडी देवी ममतामयी हैं, जो संपूर्ण नवरात्र भक्तों का उद्धार करती हैं। तीनों लोकों के कल्याण के लिए अवतरित मां दुर्गा परम कल्याणकारी है। वह देवी स्वरूप कन्याओं के पूजन से अत्यंत प्रसन्न होती हैं। सभी भक्तों को अपने परिवार सहित नवरात्र के दौरान कन्याओं का पूजन अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की शक्ति से ब्रह्मांड में ऊर्जा व्याप्त है। उस शक्ति के प्रति कृतज्ञता का भाव रखना, संपूर्ण प्राणियों की भलाई के लिए प्रार्थना करना और उस शक्ति को नमन करना ही दुर्गा पूजा है। इसीलिए सभी को नवरात्रि के दौरान पापों की विनाशिनी नौ देवियों की उपासना अवश्य करनी चाहिए।
इस अवसर पर पंडित पंकज रतूड़ी, पंडित मनमोहन कंडवाल, पंडित नवल किशोर, पंडित रोहित डबराल, पंडित राजकुमार मिश्रा, धर्मेन्द्र बिष्ट, पंडित राजेश कुकशाल, पंडित अमित बेलवाल, पंडित ओमप्रकाश, देशवाल शास्त्री, संदीप नेगी, विकास बिष्ट, सोनू कुमार, विजय मोहन, त्रिलोक शर्मा मौजूद रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।