देसंविवि और आईएई हैदराबाद के मध्य हुआ अनुबंध
हरिद्वार, 24 सितंबर (हि.स.)। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या के नेतृत्व में विवि अपने अभियान को विस्तारित करने में जुटा है। यही कारण है कि देश विदेश के अनेक शैक्षणिक, चिकित्सकीय आदि संस्थानों से देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के अनुबंध हो रहे हैं। इसी कड़ी में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय का इंस्टीट्यूट फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस (आईएई) हैदराबाद के साथ महत्वपूर्ण विषयों को लेकर अनुबंध हुआ है।
विवि के मीडिया विभाग ने बताया कि देवसंस्कृति विश्वविद्यालय और इंस्टीट्यूट फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस (आईएई) हैदराबाद के बीच महत्वपूर्ण विषयों को लेकर अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर हुए। देसंविवि की ओर से प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या एवं आईएई हैदराबाद की ओर से निदेशक के. वेंकटेश ने अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किये। इस अनुबंध के तहत शैक्षिक उत्कृष्टता, अनुसंधान के नए अवसरों और आधुनिक शिक्षण विधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। दोनों संस्थान मिलकर छात्रों और शिक्षकों के लिए ज्ञान-वृद्धि और व्यवसायिक विकास के वैश्विक मंच प्रदान करेंगे। यह अनुबंध शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता, नवाचार एवं विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।