राज्य बालिका हॉकी प्रतियोगिता में हरिद्वार ने पौड़ी को हराया
हरिद्वार, 14 अक्टूबर (हि.स.)। खेल निदेशालय उत्तराखंड, जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय हरिद्वार के तत्वाधान में उत्तराखंड (अण्डर-19)राज्य बालिका हॉकी प्रतियोगिता में सोमवार को शुभारंभ हो गया। राज्य बालिका हॉकी प्रतियोगिता में हरिद्वार ने पौड़ी व उधम सिंह नगर ने नैनीताल को हराया। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जनपदों की 12 टीमों की ओर से प्रतिभाग किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने राज्य बालिका हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरंग ने बताया कि प्रतियोगिता का प्रथम मैच जनपद हरिद्वार एवं पौड़ी के मध्य खेला गया। जिसमें हरिद्वार टीम 18-0 से विजयी रही,प्रतियोगिता का द्वितीय मैच जनपद हरिद्वार एवं रानीखेत के मध्य खेला गया। जिसमें हरिद्वार 19-0 से विजयी रही। प्रतियोगिता का तृतीय मैच-जनपद ऊधमसिंह नगर और नैनीताल के मध्य खेला गया। जिसमें ऊधमसिंह नगर 4-0 से विजयी रही। प्रतियोगिता का चतुर्थ मैच-जनपद हरिद्वार व पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया जिसमें हरिद्वार 16-0 से विजयी रही।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार पाण्डेय जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिद्वार,मुकेश भट्ट,व्यायाम प्रशिक्षक,प्रदीप कुमार उप क्रीडा अधिकारी,वरुण बेलवाल उप क्रीडा अधिकारी हल्द्वानी,दीपक जोशी, अनुराग राठी,प्रजापति कुकरेती,रविन्द्र यादव और अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।