चोरी की तीन बाइकों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
हरिद्वार, 17 अक्टूबर (हि.स.)। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी की तीन बाइकें बरामद की हैं।
जानकारी के मुताबिक 15 अक्टूबर को गूघाल मंदिर पांण्डेवाला कोतवाली ज्वालापुर निवासी रूद्र देव ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी बाइक चोरी होने का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपित जतिन कश्यप निवासी जट बहादुरपुर थाना पथरी को चोरी की बाइक के साथ रेगुलेटर पुल नहर पटरी जाने वाले रास्ते से पकड़ा। पूछताछ में आरोपित ने बाइक को गुघाल मंदिर के पास से चोरी किये जाने की बात कबूली। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर चोरी की दो अन्य बाइकों को पुरानी कांवड़ पटरी जंगल के रास्ते की तरफ झाड़ियां से बरामद किया। आरोपित ने बताया कि उक्त बाइकों को उसने कांवड़ मेले के दौरान चोरी किया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।