गौकशी का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 10 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने गौकशी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित काे रुड़की से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, कलियर थाना क्षेत्र के ग्राम मुकर्बपुर में 25 सितम्बर को गौकशी की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा था। छापे की भनक लगते ही आरोपित सद्दाम व अन्य मौका पाकर फरार हो गये थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी, जबकि मौके से दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फरार चल रहे आरोपित सद्दाम निवासी ग्राम मुकर्रबपुर थाना पिरान कलियर हरिद्वार व अन्य पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहे थे। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसके चलते पुलिस ने आरोपित सद्दाम को रुड़की से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story