गौकशी का इनामी आरोपित गिरफ्तार, चार माह से था फरार
हरिद्वार, 08 अक्टूबर (हि.स.)। गौकशी के मामले में इनामी आरोपित को पुलिस ने मंगलवार काे गिरफ्तार कर लिया। आराेपित चार माह से फरार चल रहा था। उस पर पांच हजार रुपये इनाम घाेषित था।
दरअसल, चार माह पूर्व सलमान निवासी ग्राम लाठरदेवा शेख थाना झबरेडा जिला हरिद्वार के विरुद्ध गौकशी के मामले में पुलिस ने झबरेड़ा थाने पर मुकदमा दर्ज किया था। आरोपित तभी से फरार चल रहा था। आरोपित के फरार चलने के कारण एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने उस पर पांच हजार का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने छापा मारकर आरोपित को उसके घर ग्राम लाठरदेवा शेख से गिरफ्तार कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।