नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में आरोपित फरीदाबाद से गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 27 सितंबर (हि.स.)। कनखल पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में एक युवक को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस

ने इस आरोपित पर पांच हजार का इनामी घोषित कर रखा था। इस मामले में पुलिस पूर्व में नाबालिग को बरामद कर चुकी है और आरोपित बेटे को शरण देने के आरोप में मां को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

जानकारी के मुताबिक 28 अप्रैल को कनखल थाना क्षेत्र के बजरीवाला बैरागी कैंप निवासी रूपचंद ने अपनी नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के संबंध में थाना कनखल में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान अरविन्द पुत्र जयपाल निवादी ग्राम कैलसा बार्डर थाना कोतवाली देहात जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश व आरोपित की मां का नाम प्रकाश में आया था। कनखल पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर महिला को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। इस मामले में आरोपित अरविन्द लगातार फरार चल रहा था। आरोपित पर एसएसपी ने पांच हजार का इनाम घोषणित किया था। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपित अरविंद को हरियाणा राज्य के फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story