सड़कों पर बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे 11 दुपहिया वाहन सीज, 12 के कटे चालान
हरिद्वार, 28 सितंबर (हि.स.)। जनपद में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसएसपी के निर्देश पर पथरी थाना पुलिस ने बिना नंबर प्लेट के चलने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दाैरान 11 वाहनों को सीज किया, जबकि 12 वाहनाें का चालान काटते हुए सात हजार रुपये का जुर्माना वसूला।
जानकारी के अनुसार, पथरी थाना पुलिस ने क्षेत्र के गली-मोहल्ले और चौराहों पर वाहनों चेकिंग के लिए रणनीति तैयार की। इस अभियान के तहत 15 टीमाें का गठन किया गया, जिनके द्वारा सघन चेकिंग की गई। अभियान के दाैरान 12 बिना नंबर प्लेट के दोपहिया वाहनों को सीज किया, जबकि 11 अन्य वाहनाें पर जुर्माना लगाया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।