बुजुर्ग महिला से ठगी करने का आरोपित गिरफ्तार
-दो घटनाओं का किया खुलासा, ठगी का माल बरामद
हरिद्वार, 10 अक्टूबर (हि.स.)। शहर कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग महिला से ठगी कर उसके कान के कुण्डल ले जाने के मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी दो मुकदमें दर्ज हैं। आरोपित की गिरफ्तारी होने से दो मुकदमों का खुलासा हुआ।
जानकारी के मुताबिक 9 अक्टूबर को कान्ती देवी ने उन्हें बहला फुसलाकर धोखाधडी कर कान के कुण्डल ले जाने के सम्बन्ध में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। कार्यवाही करते हुए पुलिस ने इस मामले में आरोपित शहजाद निवासी अहबाबनगर नूर मस्जिद के पास कोतवाली ज्वालापुर को ठगी के माल के साथ हिल बाईपास रोड से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपित 28 सितम्बर को कनखल थाना क्षेत्र में भी महिला से धोखाधडी कर कानों के कुण्डल ले गया था। पुलिस ने आरोपित के पास से ठगी का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।