साइकिल चोरी के आराेप में युवक गिरफ्तार
हरिद्वार, 4 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने एक साइकिल चोरी के आरोपित को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चोरी की साइकिल बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, रुड़की कोतवाली में गौरव चौधरी निवासी चाव मंडी रुड़की ने तहरीर देकर साइकिल चोरी होने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी वाली रोड पर स्थित आदि शक्ति मंदिर बीटीगंज के पास से आरोपित अरशद निवासी रामपुर चुंगी हसन कॉलोनी, कोतवाली गंगनहर, को चोरी की साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।