नशे के शौक ने बना दिया चोर, तीन बैटरियों के साथ आरोपित गिरफ्तार
हरिद्वार, 3 अक्टूबर (हि.स.)। ई रिक्शा से बैटरी चोरी करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी की तीन ई रिक्शा की बैटरियां बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली ज्वालापुर के मोहल्ला कैथवाड़ा निवासी जुल्फिकार पुत्र हमीद ने पुलिस को दी तहरीर में 2 अक्टूबर के दिन शारिक के खिलाफ घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा से बैटरी चोरी कर ले जाने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित शारिक निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा ज्वालापुर को मुखबिर की सूचना पर लालपुर नहर पटरी से चोरी की 03 बैटरियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह नशे का आदी है। रिक्शा चलाने के बाद वाहन स्वामी के घर के बाहर पार्किंग में जब उसने वाहन खड़ा किया तो लालच में आकर पैसे कमाने का प्लान बनाते हुए ई रिक्शा की तीनो बैटरी चोरी कर ली। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।