बाइक चोरी में तीन गिरफ्तार, छह बाइक बरामद
हरिद्वार, 27 सितंबर (हि.स.)। कलियर पुलिस ने उर्स के दौरान वाहन चोरी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई छह
बाइक भी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि उर्स व्यस्तता के दौरान वाहन चोरी के लिए मामलों में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चोरी मामले में गौरव, नदीम और रिहान निवासी भगवानपुर को
गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष नेगी ने बताया कि तीनों आरोपितों की निशानदेही पर ईमली खेड़ा में कब्रिस्तान में छुपाकर रखी गई चोरी की छह बाइक को बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गौरव भगवानपुर से ट्रक चोरी में पहले भी जेल जा चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।