नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार
Apr 25, 2025, 13:58 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
हरिद्वार, 25 अप्रैल (हि.स.)। लक्सर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपित को नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन कर चेकिंग अभियान चालाया। इस दौरान पुलिस ने विक्की उर्फ विक्रान्त निवासी भूरनी खतीरपुर, लक्सर हरिद्वार को पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपित के पास से 200 इंजेक्शन ब्यूरोफिन बरामद हुए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

