हरिद्वार में 2 करोड़ रुपये का चिट्टा बरामद, एक गिरफ्तार
-हरिद्वार में पहली बार पुलिस ने पकड़ी सफेद चिट्टा
हरिद्वार, 18 अक्टूबर (हि.स.)। हरिद्वार पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 199 ग्राम एमडीएम (मिथाइलीन डाइऑक्सी मेथाफेटामिन) बरामद किया है। बाजार में इस नशीले पदार्थ की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाना पथरी क्षेत्र में एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध बाईक सवार को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बाईक से ही एमडीएम बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपित की पहचान सरफराज पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित यह नशा लक्सर पुल के नीचे अपने दो परिचितों को देने वाला था। पुलिस अब इन परिचितों की तलाश में जुटी है। यह उल्लेखनीय है कि हरिद्वार में इतनी बड़ी मात्रा में एमडीएम बरामद होना एक चिंता का विषय है। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।