रानीपुर पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 27 सितंबर (हि.स.)। नशा मुक्त देवभूमि-2025 अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को लाखों रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, रानीपुर कोतवाली पुलिस टिहरी विस्थापित इलाके के रपटे पर चेकिंग अभियान चला रही थी, जब एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तस्कर के पास से नगदी भी बरामद की और उसकी बाइक (नंबर यूके 08 बीए 4894) को जब्त कर लिया है।

पूछताछ में आरोपित की पहचान बबलू पाल (उम्र 38 वर्ष), निवासी ग्राम धनपुरा, थाना पथरी, हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story