हरिद्वार में पकड़ाया उत्तर प्रदेश का स्मैक तस्कर

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 05 अक्टूबर (हि.स.)। बहादराबाद थाना पुलिस ने शनिवार काे उत्तर प्रदेश के स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से स्मैक बरामद की है।

देवभूमि नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा तस्करों व नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। इसी क्रम में बहादराबाद थाना पुलिस ने पंतजलि फ्लाईओवर के नीचे शांतरशाह के पास आरोपित सतीश निवासी ग्राम व थाना निगासर जिला लखमीपुर खीरी उत्तर प्रदेश को पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपित के कब्जे से 4.77 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story