दुष्कर्म के मामले में फरार इनामी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 01 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपित को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, झबेरड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैहडेकी सैदाबाद गांव निवासी अमित कुमार दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा था। आरोपित आरोपित पर एसएसपी ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वांछितों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने कुंजा रोड इकबालपुर से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story