भाई को बहन ने प्रेमी के संग मिलकर उतारा था मौत के घाट
-हत्या के बाद शव को प्रेमी ने दफनाया था अपने घर में
हरिद्वार, 13 मार्च (हि.स.)। अपहृत हुए युवक की बहन ने अपने प्रेमी और दोस्त के साथ मिलकर हत्या की थी। हत्या के बाद शव को प्रेमी ने अपने घर में दफना दिया था। भाई के अपहरण से पूर्व मृतक की बहन ने पूरे परिवार को नींद की गोलियां देकर सुला दिया था और खुद भी गोली खाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढ़ांढेकी निवासी सेठपाल पुत्र पिताम्बर ने 6 फरवरी को कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर अपने 17 वर्षीय पुत्र कुलवीर ऊर्फ शेर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने और पूरे परिवार को नशीला पदार्थ देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपहृत कुलवीर की तलाश शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला की कुलवीर की बहन का पड़ोसी युवक राहुल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस कारण से कुलवीर का कई बार बहन के प्रेमी से विवाद भी हुआ था। पुलिस ने जब मृतक की नाबालिग बहन से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका राहुल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुलवीर के उन दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिए जाने के बाद कुलवीर उसके साथ मारपीट कर रहा था।
इस पर अपने प्रेम प्रसंग में भाई को कांटा बनता देख युवती ने राहुल और उसके दोस्त के साथ भाई की हत्या की योजना बनाई। बताया कि राहुल ने प्रेमिका के परिवार को रात में दूध में नींद की गोलियां मिलाकर दे दी। जिससे सभी परिजन गहरी नींद में सो गए। परिजनों के गहरी नींद में होने के बाद युवती ने प्रेमी राहुल व उसके दोस्त कृष्णा के साथ मिलकर कुलवीर का रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद कुलवीर के शव को राहुल के घेर में गड्ढ़े में दबा दिया।
पुलिस ने राहुल के घेर में खुदाई करवाकर मृतक कुलवीर के शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने राहुल व कृष्णा को हिरासत में ले लिया है। मृतक की बहन से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।