हत्या के मामले में एक नाबालिग समेत दाे इनामी गिरफ्तार
-हत्या में प्रयुक्त भाला बरामद, पांच आरोपितों को पूर्व में भेजा जा चुका जेल
हरिद्वार, 30 सितंबर (हि.स.)। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए संघर्ष और एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने दो और फरार इनामी आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त भाला भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, 24 सितम्बर को मंगलौर थाना क्षेत्र के ग्राम आमखेड़ी में जमीन विवाद को लेकर दाे पक्षों में हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर आठ नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पाॅंच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।
घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत थी। आरोपितों के फरार रहने पर एसएसपी ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपित आदित्य, पुत्र गजेन्द्र, निवासी ग्राम आमखेडी, मंगलौर, जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही घटना में शामिल किशोर को भी संरक्षण में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त भाला बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।