स्कूलों के बाहर मंडराते आठ मनचलों को पुलिस ने लिया हिरासत में, लगाई लताड़
हरिद्वार, 05 अक्टूबर (हि.स.)। स्कूलों के बाहर मंडराना मनचलों को भारी पड़ गया। स्कूल प्रशासन की शिकायत पर कलियर पुलिस ने आठ मनचलों को हिरासत में लेकर उनकी जमकर क्लास लगाई। पुलिस ने सभी के वाहन भी सीज कर दिए।
दरअसल, नाबालिग व महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सभी थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले स्कूलों में छुट्टी व खुलने के दौरान पुलिस गश्त के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में थाना कलियर पुलिस ने क्षेत्र के स्कूलों के बाहर छुट्टी के समय बेवजह घूम रहे आठ मनचलों को हिरासत में ले लिया और लताड़ लगाई। उनके कब्जे के पांच माेटरसाइकिल भी जब्त किए।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।