नाबालिग के अपहरण का आरोपित गिरफ्तार
हरिद्वार, 20 दिसंबर (हि.स.)। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक सुलेख पुत्र स्व. कलीराम निवासी तिरूपति कालोनी सलेमपुर महदूद रानीपुर ने 4 नवंबर को अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को अनिल पुत्र चिरंजीलाल निवासी किरायेदार सौरभ चौहान का मकान सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार के खिलाफ बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।
प्रभारी निरीक्षक रानीपुर के नेतृत्व में रानीपुर पुलिस ने नाबालिग बालिका की बरामदगी एवं आरोपित की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला।
नामजद आरोपित अनिल को उसके परिजन नाबालिग अपह्रता के साथ थाने लेकर आये, जिस पर पुलिस ने आरोपी अनिल पुत्र चिरौंजी लाल निवासी ग्राम कटरा कैरान मौहल्ला थाना कटरा जिला शाहजहांपुर उप्र हाल पता ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष से पूछताछ की तो उसके द्वारा बताया कि वह नाबालिग पुत्री को शादी करने की नियत से बहला फुसलाकर अपने साथ दिल्ली ले गया था।
पुलिस ने पीडिता को संरक्षण में लेकर आरोपित अनिल के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

