ज्वालापुर से लापता दोनों किशोरियों सकुशल बरामद

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 19 सितंबर (हि.स.)। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से लापता दो किशोरियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया। दोनों किशोरियां सोमवार को घर से स्कूल के लिए निकली थीं। दोनों की गुमशुदगी ज्वालापुर थाने में दर्ज कराई गई थी।

जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को ज्वालापुर के एक गांव की 16 वर्ष व 14 वर्ष की दो किशोरियों की गुमशुदगी की शिकायत उनके परिजनों ने ज्वालापुर थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि दोनों सहेलियां कल घर से स्कूल के लिए निकलीं, लेकिन वे स्कूल नहीं गई और न ही देर शाम तक घर पहुंचीं। कई सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के बाद दोनों किशोरियों को पुलिस ने सकुशल सहारनपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। पूछताछ में किशोरियों ने पुलिस को बताया कि वह दोनों अपने घरवालों को बिना बताए घूमने के लिए निकल गई थी। दोनों किशोरियों को सही सलामत बरामद कर पुलिस ने भी चैन की सांस ली। आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story