मशीनों की खरीद के नाम पर करता था ठगी, आरोपित को पुलिस ने लुधियाना से किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


-लघु उद्यमी के साथ आरोपित ने की थी साढ़े पन्द्रह लाख की ठगी

हरिद्वार, 21 नवंबर (हि.स.)। इंजेक्शन मॉडलिंग मशीनों की खरीद के नाम पर ठगी करने वाले आरोपित को पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ जनपद के भगवानपुर में मुकदमा दर्ज था।

जनपद के थाना भगवानपुर निवासी शहजाद ने कस्बा भगवानपुर में प्लास्टिक के खिलौने बनाने के काम के लिये इन्जेक्शन मॉडलिंग मशीनें गूगल में सर्च कर आनलाइन इंडिया मार्ट बेबसाइट, एप के जरिये लुधियाना पंजाब स्थित प्रिनैक्स इन्जीनियरिग वर्क्स के स्वामी जसविन्द्र सिंह कालसी से मंगवाई थीं। मोबाइल पर हुई बातचीत में सम्बन्धित फर्म से 02 मशीनों का सौदा बाईस लाख चौबीस हजार बत्तीस रुपए में तय किया गया था। मशीनों की कोटेशन के आधार पर शिकायतकर्ता द्वारा साढ़े पन्द्रह लाख रुपये एडवांस दिए गए थे। एडवांस पेमेंट मिलने के बाद सप्लायर ने अपनी फर्म का स्थान बदल दिया और धनराशि की धोखाधड़ी कर मशीनें भी उपलब्ध नहीं कराईं। इस संबंध में पीडि़त शहजाद ने भगवानपुर थाने में धोखाधड़ी के संबंध में तहरीर देकर 31 मई को मुकदमा दर्ज कराया था।

धोखाधड़ी होने के बाद शहजाद को बै।क की किस्त का भुगतान करने में भी परेशानी सामने आने लगी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में सामने आया की आरोपित इण्डिया मार्ट बिजनेस एप के माध्यम से लोगों से धोखाधड़ी कर अपनी फर्म का ठिकाना बदल कर इधर-उधर हो जाता है। जिस कारण आरोपित काफी समय से पकड़ में नहीं आ रहा था।

पुलिस जांच में ठीक ऐसे ही गौतमबुद्ध नगर उ.प्र. निवासी एक और लघु उद्यमी के साथ ठगी करने के प्रयास की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने यूपी के उद्यमी के माध्यम से आरोपित को ट्रैप करने के लिये एक जाल बिछाया। उन्होंने लुधियाना पंजाब में इन्जेक्शन माडलिंग मशीन दिखाने के बहाने रायपुर थाना मोतीनगर लुधियाना पंजाब से आरोपित जसविन्दर सिंह कालसी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने धोखाधड़ी की बात कबूली। आरोपित ने अपना नाम जसविन्दर सिंह कालसी पुत्र प्रताप सिंह निवासी गुरु अमरदास कालोनी ग्यासपुरा थाना डाबा जनपद लुधियाना पंजाब बताया। पुलिस ने आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व दो सिम बरामद किए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

Share this story