बिना रॉयल्टी के वाहन में खनन सामग्री भरकर ले जा रहे चालक पर मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

-गाली गलौच कर दी जान से मारने की धमकी

हरिद्वार, 17 अक्टूबर (हि.स.)। बिना रॉयल्टी के वाहन में खनन सामग्री भरकर ले जा रहे चालक व उसके साथियों ने फ्लाइंग कर्मचारियों के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की है। इतना ही नहीं आरोपित फ्लाइंग कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी गाड़ी में टक्कर मारकर भाग गए। वहीं फ्लाइंग कर्मचारी ने आरोपिताें के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने फ्लाइंग कर्मचारी की शिकायत पर वाहन स्वामी गुलजार व उसके भाई गुलस्तफा और दाे अन्य साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामले की जानकारी देते हुए पवन सिंह ने तहरीर में बताया कि वह अवैध खनन रोकने के लिए बनाई गई कम्पनी कैलाश रिवर बेड मिनरल्स एलएनपी में फ्लाइंग इंचार्ज है। गुरुवार सुबह जब उनकी टीम बूक्कनपुर तिराहे पर चेकिंग अभियान पर थी। ताे इस दौरान वाहन नं. यूके 08 सीए 7138 खनन सामग्री ले कर आ रही थी। जब चालक से खनन प्रपत्र मांगा गया तो वाहन स्वामी गुलजार पुत्र कालू खनन का कोई प्रपत्र नहीं दिखा पाया। बावजूद इसके आरोपित टीम के साथ गाली गलौच मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए अपने खनन वाहन को उनकी गाड़ी पर टक्कर मारकर वहां से भाग गया। टक्कर मारने से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

जानकारी पर पता चला कि खनन वाहन के अन्दर वाहन स्वामी गुलजार व उसका भाई गुलस्तफा व उसके दाे अन्य साथी मौजूद थे। जो बसेडी (लक्सर) का निवासी है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले में फ्लाइंग कर्मचारी की तहरीर पर वाहन स्वामी गुलजार भाई गुलस्तफा व उसके दाे साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है, अग्रिम कार्यवाई अमल में लाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story