विजलेंस टीम का छापा, पांच के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा

WhatsApp Channel Join Now
विजलेंस टीम का छापा, पांच के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा


हरिद्वार, 26 सितंबर (हि.स.)। लक्सर पुलिस ने विद्युत विभाग के जेई दिवाकर सिंह की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। ये सभी लोग एलटी लाईन पर अतिरिक्त केविल डालकर विद्युत चोरी कर रहे थे।

दरअसल, गत नौ जुलाई को सतर्कता दल देहरादून से आए ऊर्जा विभाग यूपीसीएल के अधिकारी विकास कुमार, धनजय कुमार, हनुमान सिंह रावत और खजान सिंह चौहान निरीक्षक के साथ उपखण्ड भट्टीपुर के एसडीओ प्रवेश कुमार व जेई दिवाकर सिंह ने सुल्तानपुर क्षेत्र के निहंदपुर सुठारी गांव में विद्युत चोरी की सूचना पर छापेमारी की थी। इस दौरान उन्होंने पांच घरों में विद्युत चोरी पकडी। इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिवाकर सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।

कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को नेहदपुर निवासी आबिद पुत्र का घसीटा और सुल्तानपुर निवासी सलीम पुत्र मोहसिन, कयूम पुत्र वहिद, इस्लाम पुत्र लियाकत और मुन्ना पुत्र मुनफेत के खिलाफ विधुत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story