दो वर्ष पहले हुई युवक की हत्या मामले में चार के विरुद्ध मुकदमा

WhatsApp Channel Join Now
दो वर्ष पहले हुई युवक की हत्या मामले में चार के विरुद्ध मुकदमा


- बेटे की हत्या मामले में मुकदमा दर्ज न होने पर मां ने खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा

हरिद्वार, 07 अगस्त (हि.स.)। दो वर्ष पहले हुई युवक की हत्या मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। मामले में कार्यवाही न होने पर मृतक की मां ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। मामला पथरी थाना क्षेत्रांतर्गत नसीरपुर कलां गांव का है।

नसीरपुर कलां गांव निवासी खुशनूदा ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसका पुत्र युनूश विपक्षी जावेद के खेत में काम करता था। 27 जनवरी 2022 को सुबह सात बजे वह खेत में गन्ना छिलने घर से निकला था। वहीं जावेद के खेत के पास अरशद का भी खेत है, जिसमें उसने एक फॉर्म हाउस बना रखा है। अरशद कभी-कभी अपने फॉर्म पर अपनी महिला मित्राें के साथ आता रहता था। 27 जनवरी 2022 को दोपहर लगभग दाे बजे अरशद अपनी महिला मित्र के साथ रंगरलियां मना रहा था तो पास में काम कर रहे खुशनूदा के पुत्र युनूश ने इन दोनों को खुली खिड़की से देख लिया था।

अरशद ने भेद न खुलने के डर से सद्दू व आस माेहम्मद के साथ याेजना बनाई। इसके बाद युनूश को आस माेहम्मद के जरिए लगभग 2:30 बजे अपने फॉर्म पर बुलाया, फिर लियाकत अरशद जावेद, आस मौहम्मद व उनके नौकर सद्दू ने युनूश के गले में रस्सी डाल उसका गला घोंटकर मार डाला और उसे पेड़ की शाखा से लटकाकर सभी फरार हो गए थे। मृतक युनूश का जिला चिकित्सालय हरिद्वार में 28 जनवरी 2022 काे पोस्टमार्टम कराया गया था। इसमें उसकी मौत का कारण गर्दन में आई चोट बताया गया था। उस समय मृतक की मां ने आरोपी अरशद, जावेद व आस माेहम्मद के विरुद्ध थाना पथरी में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके दाे दिन बाद ही आरोपितों ने सबूत मिटाने के लिए मौके से उस पेड़ को काट दिया था। मामले में मुकदमा दर्ज न होने पर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। वहीं कोर्ट ने पुलिस को आरोपिताें के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story