नाबालिग को भाग ले जाने के मामले में आरोपित समेत महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

हरिद्वार, 2 अक्टूबर (हि.स.)। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के निवासी एक ग्रामीण ने दूसरे समुदाय के एक युवक पर अपनी नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी व नाबालिग को परेशान करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। इतना ही नहीं मामले में आरोपित युवक का साथ देने पर पथरी थाना क्षेत्र की एक महिला साथी के खिलाफ भी नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

ग्रामीण का आरोप है कि उसकी नाबालिग लड़की को महिला द्वारा बहला फुसलाकर दूसरे समुदाय के युवक के साथ जबरन शादी करने का प्रयास किया है।

वहीं पुलिस ने ग्रामीण की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक व उसकी महिला साथी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण ने भिक्कमपुर चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जसोदरपुर गांव का एक युवक बिलाल उसकी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को आते-जाते हुए लंबे समय से उसके साथ छेड़छाड़ करता आ रहा है। ग्रामीण का आरोप है कि तीन दिन पहले थाना पथरी क्षेत्र के गांव भट्टीपुर की कविता नामक एक महिला की मदद से उसने उनकी लड़की को घर से बुलवाया और बहला फुसलाकर उसके साथ शादी करने के लिए ले जाने लगा। इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने एक ग्रामीण की मदद से उक्त महिला को नाबालिग को ले जाते समय शाहपुर में पकड़ लिया और उससे पूछताछ की। उसके बाद उसने सारी आपबीती बताई। बाद में परिजनों संग पहुंची नाबालिग ने चौकी पुलिस से आपबीती बतायी। साथ ही नाबालिग के पिता ने आरोपित सहित महिला के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

मामला गंभीर होने के आधार पर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामले में जानकारी देते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि जसोदरपुर गांव निवासी बिलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में अभियुक्त की साथी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार अभियुक्त बिलाल की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story