18.92 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
हरिद्वार, 27 सितंबर (हि.स.)। लक्सर पुलिस ने एक नशा तस्कर को 18.92 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, उप निरीक्षक कर्मवीर और वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला की टीम लक्सर क्षेत्र के जैनपुर गांव में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। गिरफ्तार आरोपी के पास से 18.92 ग्राम स्मैक, 1000 रुपये नकद और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ।
पूछताछ करने पर आरोपित ने अपना नाम आरिफ बताया, जबकि फरार साथी का नाम जुबैर है। दोनों आरोपित कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर मतलूबपुरा गांव के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी आरिफ का चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।