पटाखा विस्फोट मामला : चाचा-भतीजा गिरफ्तार



हरिद्वार, 19 मार्च (हि.स.)। अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट मामले में पुलिस ने पटाखा कारोबारी और उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। विस्फोट में दो नाबालिग कर्मचारियों समेत चार लोगों की मौत हुई थी।

इस घटना में एक ई-रिक्शा चालक समेत तीन लोग घायल हुए थे, जिसमें एक पड़ोसी दुकान कर्मचारी और दूसरा कारोबारी का भतीजा आयुष जिंदल भी झुलस गये थे। मामले में पुलिस ने पटाखा कारोबारी आलोक जिंदल और उसके भतीजे आयुष जिंदल पर मुकदमा दर्ज किया था। घायल आयुष का उपचार अस्पताल में चल रहा था। कारोबारी आलोक जिंदल भी अस्पताल में भर्ती था। पुलिस ने कई लोगों के बयान दर्ज करने के साथ नाबालिग मृतक कर्मचारी अदनान और अरमान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर रविवार को इस मामले में विवेचक रणजीत खनेडा ने पटाखा कारोबारी आलोक जिंदल और उसके भतीजे आयुष जिंदल को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि बीते 20 फरवरी को रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली के मोहल्ला कानून गोयान में आलोक जिंदल की अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हो गया था, जिसमें दो नाबालिग कर्मचारी अदनान और अरमान निवासी माहिग्रान बंदा रोड की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। इसके अलावा दुकान पर आतिशबाजी खरीदने आये नौशाद और सद्दाम निवासी बढ़ेडी राजपुताना की भी मौत हो गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story