चोरी की दो बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
हरिद्वार, 9 अक्टूबर (हि.स.)। सिडकुल थाना पुलिस ने चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अलग-अलग स्थानों से शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की दो बाइक बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो शातिर दुपहिया वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अंकुर निवासी बनारसी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार हाल निवासी रोशनाबाद निकट तालाब थाना सिडकुल व मांगेराम उर्फ ललित उर्फ रावण निवासी ग्राम काशीपुर थाना ननौता जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी हेतमपुर थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार बताए। अंकुर के पास से बरामद बाइक नोएडा से चोरी की गई थी। जबकि मांगेराम के पास से बरामद बाईक के संबंध में सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला