गाेमांस के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार
हरिद्वार, 04 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद की बुग्गवाला थाना पुलिस ने एक आरोपित को गौमांस के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपित का साथी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला।
गौकशी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने ग्राम बंदरजूड से एक आरोपित को 120 किलो अवैध गोमांस के साथ पकड़ा। जबकि आरोपित का साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम वेज पुत्र सत्तार निवासी लालवाला मजबता बंदरजूड़ थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार बताया। फरार आरोपित का नाम रिहान लालवाला मजबता बंदरजूड़ हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।