मानसिक विक्षिप्त महिला को खंबे से बांधकर पीटा
हरिद्वार, 21 दिसंबर (हि.स.)। मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की लेबर कॉलोनी से सामने आया है। यहां एक 50 वर्षीय मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को घर में घुसने पर भीड़ ने तालिबानी सजा दे डाली।
लोगों ने महिला को बिजली के खंभे से बांधा और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह भटकते हुए लेबर कॉलोनी के एक घर में दाखिल हो गई थी। घर वालों ने उसे चोर समझकर या घुसपैठिया मानकर शोर मचा दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने महिला की स्थिति को समझे बिना उसे पकड़ लिया और खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। महिला गिड़गिड़ाती रही, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही उच्च अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
पीड़िता के पुत्र ने रानीपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित कुल 6 नामजद आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान राहुल कुमार, इंदर सिंह, नागेश, आशु, राकेश और एक अज्ञात महिला के रूप में हुई है।
एसपी सिटी अभय सिंह ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।
मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ हुई यह बर्बरता अक्षम्य है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही सभी सलाखों के पीछे होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

