पुलिस टीम ने दबोचा गौ तस्कर, 2 आरोपित फरार
-डेढ़ कंतल गौमांस बरामद
हरिद्वार, 25 जनवरी (हि.स.)। पुलिस ने गौकशी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपित फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपित के पास से डेढ़ कुंतल गौ मांस समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर पुलिस को गौकशी किए जाने के सम्बन्ध में सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी कर बताए गए स्थान पर छापा मारकर आरोपित नईम निवासी ग्राम पुहाना भगवानपुर को 150 किलो गौमांस और गौकशी के उपकरण के साथ उसके घेर से दबोचा लिया। छापेमारी की भनक लगते ही से फरार दो अन्य आरोपित फरार होने में कामयाब हो गए। फरार आरोपितों के नाम इमरान पुत्र यासिन व फैजान निवासीगण ग्राम पुहाना थाना भगवानपुर, हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।