छोटा हाथी वाहन से गौ तस्करी करते हुए एक दबोचा, चार जिंदा गौवंश बरामद



हरिद्वार, 19 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वाड टीम ने गौवंश की तस्करी कर रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चार गौवंश भी बरामद किए हैं, जिन्हें गौशाला भिजवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक गौवंश संरक्षण स्क्वाड टीम को सूचना मिली की वाहन संख्या यूपी 12 बीटी 3363 छोटे हाथी में एक व्यक्ति कुछ गोवंश को गोकशी के लिए लादकर ग्राम मतलूबपुरा जैनपुर लेकर जा रहा है।

सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम मोहम्मदपुर फाटक से पहले ही छोटे हाथी को रोका कर आरोपित फरमान निवासी मोहल्ला झोझवान, कस्बा पुरकाजी, थाना पुरकाजी, जनपद मुजफ्फरनगर, उ.प्र. को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वाहन से 4 गौवंश को बरामद कर गौशाला सभा चामुंडी रुड़की में दाखिल किया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह चारों गौवंश को गौकशी के लिए सारिक निवासी ग्राम गाधला, थाना भोपा, जनपद मुजफ्फरनगर से ग्राम मतलूबपुरा जैनपुर उत्तराखंड में तस्लीम उर्फ बोतल व सुलेमान उर्फ सुला के पास लेकर जा रहा था।

पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि पुलिस फरार आरोपित तस्लीम उर्फ बोतल , सुलेमान उर्फ सुला निवासीगण ग्राम मातलूबपुरा जैनपुर, कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार की तलाश में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story