अस्पताल के नाम पर 45 लाख की धोखाधड़ी का आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे



हरिद्वार, 19 सितंबर (हि.स.)। अस्पताल के नाम पर 45 लाख रुपये का लोन हड़पने के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह लंबे समय से फरार था।

पुलिस के मुताबिक 14 फरवरी, 2023 को राज सिंह निवासी कृष्ण नगर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार ने अजय शर्मा निवासी कृष्ण नगर कोतवाली गंगनहर हरिद्वार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में वादी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित ने उसके नाम से अस्पताल बनवाने के नाम पर पीएनबी बैंक से करीब 45 लाख का लोन स्वीकृत कराया और सारी रकम हड़प ली।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा 420/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की लेकिन वह लगातार पुलिस से बचता चला आ रहा था। बीते कल पुलिस को आरोपित के सहारनपुर में छिपे होने की सूचना मिली। उसके बाद एक टीम सहारनपुर भेजी गई और आरोपित अजय शर्मा को हिरासत में लेकर हरिद्वार आई। आज आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story