घर में घुसकर की थी गोलीबार, महकमा गैंग के सात आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 07 जुलाई (हि.स.)। घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के महकमा गैंग के सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो तमंचे व चार कारसूत बरामद किए हैं।

नई मण्डी झबरेडा निवासी गुलाब सिंह ने 6 जुलाई को आयुष पुत्र बिट्टु, शिवांश पुत्र बिट्टु निवासीगण झबरेडा, संकर अमोली, अवनीश लम्बदार, अंकुर निवासी कमेडा व अन्य के विरुद्ध घर में घुस कर गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से कई राउंड फायर करने के संबंध में थाना झबरेडा में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल से 07 खोखा कारतूस बरामद किए। घटनास्थल व आसपास गली-मोहल्लों एवं मुख्य मार्गों के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया, जिससे बदमाशों के बारे में जानकारी हासिल हुई। इसके बाद आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल महकमा गैंग के सदस्यों की संलिप्तता प्रकाश में आई।

इसके बाद पुलिस टीम ने सर्विलांस से हरिद्वार के रोशनाबाद से घटना में शामिल सात आरोपितों शिवांश पंवार पुत्र स्व. रणवीर सिंह निवासी झबरेडा, हरिद्वार, अवनीश पुत्र रमेश निवासी अम्हेटापीर मोहल्ला कोटला थाना नकुड़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, लक्की उर्फ गौरव पुत्र सतीश कुमार निवासी मौहल्ला छत्ता पदम सलीम रोड कस्बा गंगोह थाना गंगोह सहारनपुर उ.प्र., पंकज पुत्र ऋषिपाल निवासी मोहल्ला गुलाम आलिया नियर रामबाग कस्बा गंगोह थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ.प्र., नीशु पुत्र सूरज निवासी मोहल्ला पदम सलीमा नियर राम बाग कस्बा गंगोह थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ.प्र., रोहित सैनी उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र कर्मवीर निवासी भगवानपुर कुराली थाना नकुड़ जिला सहारनपुर उ.प्र. व अमन कुमार उर्फ भरोसी पुत्र रामकुमार निवासी झबरेड़ी कला थाना झबरेडा जिला हरिद्वार को धर दबोचा गया। इनमें से आरोपित अमन व अवनीश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचे व 02-02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। घटना में शामिल आयुष पुत्र रणधीर निवासी कस्बा झबरेडा जिला हरिद्वार, अंकुर उर्फ चीता पुत्र धीर सिंह उर्फ धीरा निवासी ग्राम कम्हेडा थाना गंगो जिला सहारनपुर उ.प्र. शंकर अमोली निवासी गंगोह सहारनपुर उ.प्र. व नितिन निवासी-कम्हेडा थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ.प्र. फरार बताए गए हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

यह थी घटना की वजह

12 वीं क्लास में पढ़ाई कर रहे शिवांश का अपने ही क्लास के अभिनव पुत्र गुलाब के साथ विवाद हो गया था व जिसको लेकर अभिनव और शिवांश एक दूसरे के खिलाफ इंस्टाग्राम में कमेंट व रील डाल रहे थे।

शिवांश के भाई आयुष जिसकी महकमा गैंग के सदस्यो के साथ दोस्ती है, जिसके कहने पर महकमा गैंग के सदस्यों ने अपने अन्य साथियों आयुष, अंकुर उर्फ चीता, शंकर अमोली व नितिन के साथ मिलकर अभिनव के घर पर जाकर उसके परिवार वालांे के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी थी। जिससे आसपास क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। घटना में प्रकाश में आए अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story