हरिद्वार रामलीला में हुडदंग : चार गिरफ्तार, सात नाबालिग पुलिस संरक्षण में
हरिद्वार, 29 सितंबर (हि.स.)। शुक्रवार की देर रात खड़खड़ी में राम लीला मंचन के दाैरान हुड़दंग मचाने और मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने चार युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि सात नाबालिगाें को संरक्षण में लिया गया है। पुलिस अन्य आराेपिताें की तलाश में जुटी है।
घटना 27 सितम्बर की है, जब खड़खड़ी रामलीला में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दाैरान रामलीला देख रहे लोगों में अफरा तफरी मच गयी और भगदड़ के दौरान चोटें भी आईं। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने आराेपिताें पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस ने आकाश केसरी, निवासी पुरोहित गली खड़खड़ी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और चार युवकों-अजय कश्यप, सुधाशु पुनेठा, अमन धस्मान और आयुष क्षेत्री काे गिरफ्तार कर लिया। सभी आराेपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।