रंजिश के चलते चुराई कार, तीन गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 15 मार्च (हि.स.)। ज्वालापुर के सिंह द्वार क्षेत्र में सिंचाई विभाग कॉलोनी से कार चोरी का खुलासा करते हुए मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपित अभी फरार है। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर के सिंहद्वार स्थित सिंचाई विभाग कॉलोनी निवासी प्रशांत शर्मा पुत्र बृजेश ने कोतवाली ज्वालापुर में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि बीती 5 मार्च को उसके घर के बाहर खड़ी उसकी ब्रेजा कार संख्या संख्या यूके 08 एयू 0063 को अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।

बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मामले में तीन अभियुक्तों योगेश उर्फ राजू निवासी दयाल एनक्लेव जमालपुर कलां थाना कनखल हरिद्वार, अनिल कुमार निवासी कुतुबपुर जिला बुलंदशहर-उत्तर प्रदेश और रिंकू निवासी उपरोक्त को घटना में प्रयोग में लाई गई स्कूटी एक्टिवा नंबर एचपी 17 डी 5434 के साथ गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। इस मामले में वंचित अजहरुद्दीन उर्फ अजरू की तलाश जारी है।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि ब्रेजा कार को हम तीनों ने मिलकर चोरी की थी, जिसे हमने मेरठ में अजहरुद्दीन उर्फ अजरू को 60000 रुपये में बेची थी। जो चोरी की गाड़ियां खरीदता और बेचता है। साथ ही अभियुक्तों में शामिल योगेश उर्फ राजू की पूर्व में प्रशांत से रंजिश चली आ रही है जिस कारण प्रशांत शर्मा की गाड़ी चोरी करने की योजना बनाई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत

Share this story