हरकी पैड़ी क्षेत्र में हंगामा मचा रहे तीन गिरफ्तार



हरिद्वार, 19 सितंबर (हि.स.)। हरकी पैडी क्षेत्र में हंगामा मचा रहे तीन आरोपितों को पुलिस ने आपरेशन मर्यादा के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपितों में गौरव पुत्र कमल निवासी आडनेंस फैक्ट्री रायपुर देहरादून, चन्द्रा पुत्र रामकुमार निवासी शिवमूर्ति चौक कोतवाली नगर हरिद्वार व राहुल भारद्वाज पुत्र श्याम भारद्वाज निवासी कनखल हरिद्वार शामिल हैं। पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story