स्मैक व नशीली दवाओं के साथ दो गिरफ्तार, भेजा जेल

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 7 जनवरी (हि.स.)। चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने स्मैक व नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपित उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के निवासी हैं, जो नशीली दवाई व स्मैक को बरेली से लाकर लक्सर क्षेत्र में सप्लाई किया करते थे। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक लक्सर कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार चेतन पुलिस कर्मी कांस्टेबल प्रकाश खनेडा और वीरेंद्र तोमर के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अकबरपुर ऊद वाले रास्ते पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान खंडार के पास से फरदीन नाम के व्यक्ति को 4 ग्राम स्मैक साथ गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी ओर रायसी चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी और कांस्टेबल अनिल वर्मा ने भी चेकिंग के दौरान हबीबपुर कुड़ी तिराहे से नशे के सौदागर जहूर नाम के व्यक्ति को 105 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया।

चौकी प्रभारी लोकपाल परमार और कमलकांत रतूड़ी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story