85 किलो गोमांस बरामद, तस्कर गिरफ्तार



हरिद्वार, 18 मार्च (हि.स.)। पुलिस ने गोकशी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से प्रतिबंधित मांस एवं कटान के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली पुलिस को क्षेत्र के गांव मखियाली खुर्द में गोकशी की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस टीम ने उक्त गांव में छापेमारी कर गोकशी कर रहे जाकिर पुत्र अख्तर निवासी मखियाली खुर्द लक्सर को 85 किलो गोमांस और मांस काटने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि पांच अन्य आरोपित मौके से फरार हो गए। फरार आरोपितों के नाम युनुस पुत्र नियाज अहमद, नसीम पुत्र यासीन, मुस्तफा पुत्र नूर मौहम्मद, मुर्सलीन पुत्र सरीफ व एक अज्ञात निवासीगण ग्राम मखियाली खुर्द लक्सर जिला हरिद्वार बताए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story