जिला शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराने के लिए हर सम्भव गतिविधि संचालित की जाये। विद्यालयों में बच्चों के पठन-पाठन के लिए स्वच्छ माहौल मिले, शिक्षण कार्य समय से सम्पादित हों तथा समय-समय पर बच्चों बौद्धिक परीक्षण के लिए टेस्ट लिये जाये। उन्होंने समग्र शिक्षा जनपद हरिद्वार में संचालित तथा गतिमान गतिविधियों हेतु स्वीकृत बजट के नियमानुसार समय पर उपभोग करने तथा शैक्षिक उन्नयन के लिए प्रयास किये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 की भौतिक एवं वित्तीय उपलब्धियों की जानकारी के साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट में अनुमोदित गतिविधियों पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया। बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए समग्र शिक्षा के लिए बजट धनराशि 8446.17 लाख रुपये एवं पीएम पोषण के लिए धनराशि 3585.06 लाख अनुमोदित है। इसमें प्रमुख बालगणना-2024, प्रस्तावित एवं स्वीकृत निर्माण कार्य, भूमिहीन, भवनहीन एवं किराये पर संचालित विद्यालयों पर चर्चा के साथ ही पीएम श्री विद्यालयों पर चर्चा की गई।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग एवं विभाग के साथ मिलकर कार्य करने वाले सीएसआर, सस्थाओं एवं विभागीय अधिकारियों को भी बैठक ली। शिक्षा विभाग के द्वारा निपुण भारत मिशन के अर्न्तगत किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

बैठक में प्लान इंण्डिया-रैकिट से जिला प्रभारी प्रकाश नेगी के द्वारा जिला हरिद्वार में डेटॉल बनेगा। स्वस्थ इंण्डिया कार्यक्रम के तहत वर्तमान में चल रहे कार्य प्रगति के बारे में जानकारी प्रदान कि गई। यह कार्यक्रम वर्तमान में तीन विकासखण्डों बहादराबाद, भगवानपुर एवं लक्सर के 300 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए स्वच्छता शिक्षा के लिए चलाया जा रहा है।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक आशुतोश भण्डारी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी माया देवी, प्लान इंडिया डेटॉल से प्रकाश नेगी सहित जनपद के समस्त खण्ड, उप शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना कार्यालय के समस्त समन्वयकों, कार्मिकों एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे एनजीओ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story